नई दिल्ली, 18 जनवरी= केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को यहां झारखण्ड में भारतीय कृषि शोध संस्थान स्थापित किए जाने को मंजूरी दे दी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। यह संस्थान हजारीबाग जिले के बरही प्रखंड में गौरिया कर्मा गांव में स्थापित किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार एक हजार एकड़ भूमि मुहैया कराएगी। पूर्णत: केन्द्र की सहायता से बनने वाले इस संस्थान की लागत लगभग 200.78 करोड़ रुपये है।
इसमें दिल्ली के संस्थान की ही तरह फसलों, बागवानी फसलों, कृषि वानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन, सुअर पालन, रेशम और लाख पालन, शहद उत्पादन आदि से जुड़े शोध कार्य होंगे। यह अनुसंधान, शिक्षा एवं विस्तार कार्यक्रमों के माध्यम से मानव संसाधन से जुड़ी गुणवत्ता को मिशन के तौर पर विकसित करेगा। किसान के अनुकूल प्रौद्योगिकियों का विकास कर इस क्षेत्र की उत्पादकता, गुणवत्ता और लाभप्रदता बढ़ाएगा।