खबरेझारखंडदेश

झारखंड कोयला खदान हादसे पर पीएम ने की रघुबर से बात, घटना की जांच शुरू

नई दिल्ली, 30 दिसम्बर=  झारखंड के गोड्डा जिले में हुए खदान हादसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां के मुख्यमंत्री रघुबर दास से जानकारी मांगी है।

प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘झारखंड खदान हादसे में लोगों की जान चले जाना अत्यंत दुख पहुंचाने वाली घटना है। अंदर फंसे लोगों के लिए मैं दुआ करता हूं। मुख्यमंत्री रघुबर दास से हालात के बारे में बातचीत हुई है। झारखंड सरकार और मंत्री पीयूष गोयल हालात सामान्य बनाने में लगे हुए हैं। एनडीआरएफ मुख्यालय भी बचाव और राहत कार्यों में संलग्न है। केंद्रीय ऊर्जा एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कोयला खदान हादसे में बचाव कार्य जारी है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

हादसे पर कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने भी शोक जताया है। राहुल गांधी ने अपने ट्विटर वॉल पर दो ट्वीट किए। अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि हादसे के संबंध में सुनकर दुख हुआ। हादसे में कई लोगों के मारे जाने की खबर है। मृतकों के परिवार के प्रति मेरी संवेदना है। मैं मृतकों के साहसी परिवार के लिए प्रार्थना करता हूं। अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मैं आशा करता हूं कि राहत-बचाव दल जल्द ही मलबे में फंसे लोगों को निकालने में कामयाब होंगे।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार की शाम गोड्डा जिले में ईसीएल की लालमटिया खदान के धंसनेे से बड़ी संख्या में मजदूर और वाहन दब गए। उस वक्त कम से कम 60 मजदूर खदान में काम कर रहे थे। शुक्रवार को समाचार लिखे जाने तक 7 शवों के निकाले जाने की पुष्टि हुई है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

Related Articles

Back to top button
Close