गुमला, 03 अप्रैल = गर्मी के दस्तक देते ही पालकोट प्रखंड में ग्रामीण झरना से प्यास बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। पानी के लिए अभी से ही पानी के लिए हाहाकार मचने लगा है। उमस और तपती गर्मी के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। साथ की कुएं और तालाब भी सूखने के कगार पर पहुंच गये हैं।
चापाकलों (हैंडपम्प) का जल स्तर काफी नीचे चला गया है। लोग पानी की तलाश में इधर-उधर भटक रहें हैं। पानी के लिए रोज सुबह चार बजे से ही महिला, पुरुष, युवक-युवतियां और बच्चे पालकोट पहाड़ की तराई पर पहुंच जाते हैं।
पहाड़ से गिरने वाला पानी लेने के लिए निर्झर झरना, काठ डोंगी, राजा मैदान, घोड़लता आदि स्थानों में जमा होते हैं और घंटों मशक्कत के बाद एक-दो डब्बा पानी मिल पाता है। अब यही झरना पालकोट वासियों की प्यास बुझाने का प्रयास कर रहा है।