जेल में कैदी ने पायजामे के नाड़े से की आत्महत्या की कोशिश
मुंबई, 22 फरवरी : महाराष्ट्र के नाशिक सेंट्रल जेल में सोमनाथ दगडू शेंडे नामक कैदी ने पायजामे के नाड़े से बुधवार रात को शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन जेल के अन्य कैदियों के कारण वह सफल नहीं हो सका। उसको इलाज के लिए जेल के अस्पताल में भर्ती किया गया है।
नाशिक सेंट्रल जेल के एक अधिकारी के अनुसार बुधवार रात को बैरक-4 के शौचालय में कैदी सोमनाथ दगडू शेंडे (50) ने पायजामें के नाडे़ से आत्महत्या करने की कोशिश की। इसी बीच वहां पर एक अन्य कैदी हुसैन मोहम्मद पटेल पहुंच गया और उसने देखकर हो-हल्ला मचा दिया। हो-हल्ला सुनकर अन्य कैदी व मौके पर तैनात पुलिसकर्मी वहां पर पहुंच गए और फांसी के फंदे से सोमनाथ को नीचे उतारा।
गोवा के मुख्यमंत्री पर्रिकर लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज, आज पेश करेंगे बजट
आत्महत्या का कारण ज्ञात तो नहीं हुआ है, पर उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है। सोमनाथ हमेशा तनाव में रहता है। इसके कारण ही उसने आत्महत्या करने जैसा कदम उठाया है। (हि.स.) ।