जुआ खेलते हुए वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गिरफ्तार, पुलिस विभाग में खलबली
मुंबई, 09 दिसंबर (हि.स.)। पुणे पुलिस ने शुक्रवार की रात को जुआ अड्डे पर छापा मार करके जुआ खेलते हुए ग्रामीण पुलिस बल के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय जाधव को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना से पुलिस विभाग में खलबली मची हुई है। जाधव बारामती शहर पुलिस थाने में प्रभारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के पद पर तैनात रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पुणे शहर के मुंढवा पुलिस थाना सीमा अंतर्गत क्षेत्र में पूर्व नगरसेवक अविनाश जाधव जुआ अड्डा चलाते हैं। पुलिस उपायुक्त डॉ. प्रवीण मुंडे को जानकारी मिली थी कि मुंढवा परिसर में कपिल मैट्रिक्स इमारत में तीसरी और चौथी मंजिल पर जुआ अड्डा चलाया जा रहा है। इसके बाद उपायुक्त मुंडे ने क्लब पर छापा मार दिया।
एक बार फिर CM फडणवीस के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग , तीसरी बार हुई यह घटना
इस छापामार कार्रवाई में पुलिस ने बारामती शहर पुलिस थाने में प्रभारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के पद पर तैनात विजय जाधव, जुआ अड्डा चलाने वाले पूर्व नगरसेवक अविनाश जाधव सहित कुल 41 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने वहां सात लाख रुपए की नगदी, चार पहिया व दो पहिया वाहन के साथ टीवी आदि, कुल मिलाकर एक करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर लिया है।