Home Sliderखबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

जिस दिन आरक्षण बदलेगा, उस दिन सरकार बदलेगी : रामदास आठवले

मुंबई, 07 नवम्बर (हि.स.)। भंडारा में केंद्रीय सामाजिक न्यायमंत्री व आरपीआई (ए) गुट के अध्यक्ष रामदास आवठले ने कहा है कि जिस दिन आरक्षण बदलेगा, उस दिन सरकार बदल जाएगी। बिना मतलब के उठने वाली अफवाहों पर ध्यान मत दो और आप सब आश्वस्त रहें कि आरक्षण में कोई बदलाव नहीं होने वाला है।

भंडारा जिले में सोमवार को आयोजित आंबेडकरी सम्मेलन केंद्रीय सामाजिक न्यायमंत्री व आरपीआई (ए) गुट के अध्यक्ष रामदास आठवले ने सम्मेलन में उपस्थित समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि पक्षभेद भूलकर आप सब एक मंच पर आए हैं। इससे मुझे आनंद मिल रहा है। मैं आंबेडकरी कार्यकर्ता हूं और आप सबने मेरे हाथों से उदघाटन करने का जो निर्णय लिया, उसके लिए मैं आयोजकों का आभारी हूं। आप सब गांव-गांव जाकर आंबेडकरी विचार का प्रचार करें। आंबेडकरी विचार जागृति समिति के तत्वावधान में भंडारा में राज्यस्तरीय आंबेडकरी विचारसम्मेलन का आयोजन किया गया था। 

आठवले ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि बिना मतलब के उठने वाली अफवाहों पर ध्यान मत दो, आरक्षण में कोई बदलाव नहीं होने वाला है। आप सब आश्वस्त रहें कि जिस दिन आरक्षण बदलेगा, उस दिन सरकार बदल जाएगी। आरक्षण बदलने की स्थिति में मैं उसके विरोध में आप सबके साथ रहूंगा। सम्मेलन की अध्यक्षता राज्य अनुसूचित जातिजमाति आयोग के सदस्य पूर्व न्यायमूर्ति सीएल थुल ने किया तो मंच पर पूर्व मंत्री डॉ. नितिन राउत, आरपीआई प्रदेशाध्यक्ष भूपेश थुलकर, कांग्रेस केे जिलाध्यक्ष प्रेमसागर गणवीर, समता सैनिक दल के अध्यक्ष डीएफ कोचे, अमृत बनसोड, जयप्रकाश भवसागर, महादेव मेश्राम, संगठन सचिव रूपचंद रामटेके और प्रभाकर भोइर आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Close