खबरेमहाराष्ट्रराज्य

जिजाऊ कंस्ट्रक्शन को वाडा तहसीलदार नें थमाया 105 करोड़ की रॉयल्टी भरने की नोटिस , करीब दो महीने से चल रहा है गैरकानूनी तरीक़े से खनन

संजय सिंह / पालघर : पालघर जिले के वाड़ा तहसीलदार नें जिजाऊ कंस्ट्रक्शन को गैर क़ानूनी खनन मामले में 105 करोड़ की रॉयल्टी भरने का नोटिस थमाया है. नोटिस में तहसीलदार नें एक हफ्ते का समय देते हुए एक हफ्ते में कागजात दिखाने को कहा है, और न दिखा पाने की स्तिथिति में 105 करोड़ की रॉयल्टी भरने को कहा  है. कंचाड सर्कल की जांच रिपोर्ट प्रपात होने के बाद तहसीलदार ने यह नोटिस दिया है .

प्राप्त जानकारी के अनुसार वाड़ा के तहसीलदार उद्धव कदम को शिकायत  मिली थी की कंचाड के रायसल में बड़े पैमाने पर गैर क़ानूनी ढंग से मुरुम माटी और पत्थर निकालने के खनन का काम पिछले करीब दो महीने से जोर शोर से शुरू है. जिसके बाद तहसीलदार ने इसके जांच का आदेश दिया था .

वही जांच रिपोर्ट में पता चला की पिछले करीब दो महीने से चल रहे मुरुम माटी और पत्थर खनन के लिए पर्यावरण का व खनन के लिए कोई परमिशन नही लिया गया है. जिजाऊ कंस्ट्रक्शन पालघर जिले के एक नेता की नाम चिन्ह कंपनी है. यह कंपनी सरकारी ठेका लेकर  पालघर जिले में सडक ,पुल व अन्य निर्माण का कार्य करती है.

 

पालघर – बूंद बूंद पानी के लिए तरसते लोंग । अब पानी के लिए तरस रहें लोंग सरकार से नही इंद्रदेव से लगाये बैठे है आस

Related Articles

Back to top button
Close