जासूसी का आरोप लगाकर पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने कुलभूषण जाधव को दी सजा-ए-मौत
International. रावलपिंडी,10 अप्रैल= पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने सोमवार को कथित भारतीय जासूस कुलभुषण यादव को फांसी की सजा सुनाई है। यह जानकारी पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक विज्ञप्ति जारी कर दी है।
उल्लेखनीय है कि फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल द्वारा दी गई फांसी की सजा पर पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष कमर जावेद बाजवा ने अपनी मुहर लगा दी है। आईएसपीआर के मुताबिक, जाधव को गत साल 3 मार्च को बलूचिस्तान के मश्केल इलाके से गिरफ्तार किया गया था औ उनके उपर पाकिस्तान में जासूसी करने और सिंध व बलूचिस्तान में अशांति फैलाने का आरोप है जो साबित हो गया है।
समाचार पत्र ‘दी नेशन’ के अनुसार, पाकिस्तान के सैन्य कानून और अधिकारिक गोपनीयता कानून के तहत कोर्ट मार्शल के जरिए फांसी की सजा सुनाई गई है। एफजीसीएम ने जाधव को सभी आरोपों में दोषी पाया है। पहले जाधव ने भी मजिस्ट्रेट के समक्ष अपने उपर लगे आरोपों को स्वीकार किया था।
आईएसपीआर ने आगे कहा है कि कानूनी प्रावधानों के तहत आरोपित को बचाव के लिए एक वकील उपलब्ध कराया गया था।
पाकिस्तान हमेशा ये कहता आया है कि कुलभूषण जाधव हिन्दुस्तान की खुफिया एजेंसी रॉ का एजेंट है। भारत के नागरिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान ने ब्लूचिस्तान में आतंकवाद फैलाने के आरोपों में गिरफ़्तार किया था, लेकिन भारत पाकिस्तान के आरोपों से इन्कार करता आ रहा है और कुलभूषण जाधव को भरतीय नौ सेना का एक अवकाश प्राप्त अधिकारी मानता है।