Home Sliderदेशनई दिल्ली

जापान के प्रधानमंत्री आबे बुधवार को भारत दौरे पर, बुलेट ट्रेन की रखेंगे नींव

नई दिल्ली, 11 सितम्बर : जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे 12 वीं भारत-जापान वार्षिक शिखर बैठक के लिये भारत की दो दिन के दौरे पर बुधवार को गुजरात पहुंचेंगे।

जापान प्रधानमंत्री आबे बुधवार को गांधीनगर पहुंचेंगे। जापान के प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ गुरुवार को अहमदाबाद में साबरमती के पास पीएम मोदी के महत्वाकांक्षी अहमदाबाद-मुंबई हाईस्पीड रेल परियोजना का संयुक्त रूप से नींव रखेंगे। इसके बाद में गांधीनगर के महात्मा मंदिर में दोनों प्रधानमंत्रियों के मध्य द्विपक्षीय शिखर वार्ता होगी। 

विदेश मंत्रालय से जारी एक बयान के अनुसार 12वीं भारत जापान वार्षिक शिखर बैठक में दोनों नेता भारत एवं जापान के बीच ‘विशेष रणनीतिक एवं वैश्विक साझेदारी’ के तहत बहुआयामी द्विपक्षीय सहयोग में हाल में हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे और दोनों देशों के संबंधों के भविष्य की रूपरेखा तय करेंगे। जापान के प्रधानमंत्री आबे इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात मुख्यमंत्री रहने के दौरान अहमदाबाद आ चुके हैं।

Related Articles

Back to top button
Close