नई दिल्ली, 21 जनवरी= एआईएडीएमके सांसदों ने जल्लीकट्टू पर अध्यादेश लाने को लेकर शनिवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। सांसदों ने जल्लीकट्टू को लेकर तमिलनाडु की जनता की भावनाओं और इसके धार्मिक महत्व का जिक्र करते हुए इसके लिए अध्यादेश लाने की मांग की।
इस मामले पर एआईएडीएमके सांसद एम. थंबीदुराई ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले एक वर्ष के दौरान कई बार प्रधानमंत्री से हमारे सांसदों ने जल्लीकट्टू को लेकर समय मांगा। लेकिन, उन सांसदों को समय नहीं मिला जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
एम. थंबीदुरई ने कहा कि जल्लीकट्टू एक पुराना मसला है जिसके समाधान पर अम्मा ने जोर दिया था। लेकिन, केन्द्र ने हमारे अनुरोध को किनारे कर दिया था। उन्होंने डीएमके को इस मसले पर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि काफी लंबे समय तक डीएमके राज्य की सत्ता पर काबिज रही। किंतु उसने इस मुद्दे को कभी भी जोरशोर से नहीं उठाया। वह इस मसले पर पूरी तरह से विफल रही जिसका खामियाजा आज भुगतना पड़ रहा है।