जल्लीकट्टू खेल विवाद पर बोले प्रधानमंत्री, जनता की सांस्कृतिक आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सभी प्रयास.
नई दिल्ली, 21 जनवरी= तमिलनाडु में पोंगल के मौके पर होने वाले जल्लीकट्टू खेल विवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की जनता को भरोसा दिलाया है कि उनकी मांग पर विचार किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री ने शनिवार को अपने ट्वीट संदेश में कहा कि तमिलनाडु की जनता की सांस्कृतिक आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सभी प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तमिनलाडु के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि राज्य उन्नति के नये आयाम तक पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि जल्लीकट्टू पर लगे प्रतिबंध को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लेकर तमिलनाडु में विरोध प्रदर्शन जारी है। ऑस्कर विजेता संगीत निर्देशक ए आर रहमान सहित फिल्म जगत से जुड़ी कई हस्तियां जल्लीकट्टू के समर्थन में आ गये हैं और सरकार पर दबाव बना रहे हैं कि पोंगल के मौके पर होने वाले जल्लीकट्टू खेल पर उच्चतम न्यायालय ने जो प्रतिबंध लगाया है उसे हटाया जाए।