नई दिल्ली, 27 जनवरी = सुप्रीम कोर्ट जलीकट्टू पर दायर किसी भी याचिका पर 31 जनवरी यानि मंगलवार को सुनवाई करेगा। आज केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अंतरिम अर्जी दायर कर सुप्रीम कोर्ट को ये बताया कि वो 7 जनवरी 2016 के उस नोटिफिकेशन को वापस ले रही है जिसमें जलीकट्टू को जारी रखने की बात की गई थी। इस मामले को आज अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने सुप्रीम कोर्ट में मेंशन किया जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वो जलीकट्टू पर दायर किसी भी याचिका पर अब 31 जनवरी को सुनवाई करेगा।
आपको बता दें कि एनिमल वेलफेयर बोर्ड और अन्य ने तमिलनाडु सरकार द्वारा जलीकट्टू को वैध ठहराने के लिए कानून बनाने की कोशिशों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। बोर्ड का कहना है कि जलीकट्टू एक क्रूर परंपरा है और कानून के खिलाफ है जिसे सुप्रीम कोर्ट ने बैन कर रखा है। इसके अलावा तमिलनाडु सरकार ने भी केवियट दायर कर रखी है। इस मामले में करीब सत्तर केवियट सुप्रीम कोर्ट में दायर किए जा चुके हैं ।