Jammua and kashmirजम्मू, 23 फरवरी (हि.स.)। आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन (हिज्ब) ने शोपियां के चित्रागाम में आधी रात को हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है। हिजबुल के ऑपरेशन प्रवक्ता बुरहान-उद-दीन ने स्थानीय समाचार पत्रों व एजेंसियों को फोन करके बताया कि देर रात दो बजे सेना के गश्ती दल पर हमला उनके लड़ाकों ने किया, जिसमें सेना के पांच जवान शहीद व सात घायल हुए हैं।
ये भी पढ़े : जम्मू : आतंकी हमला में तीन जवान शहीद, एक महिला की मौत.
उसने कहा कि हिज्ब के डिप्टी चीफ पीर सफुलाह खालिद व महमूद गजनबी ने हमला करने वाले हिज्ब के लड़ाकों को बधाई दी है, जो सेना पर सफल हमला करने के बाद बच निकले। अधिकारिक जानकारी के अनुसार इस आतंकी हमले में सेना के तीन जवान शहीद हुए हैं जबकि चार घायल हो गए। इसके साथ ही एक स्थानीय महिला भी मारी गई है।