जम्मू, 27 अप्रैल (हि.स.)। कुपवाड़ा के पंजगाम क्षेत्र में गुरुवार को उस समय हिंसक झड़प शुरू हो गईं, जब मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों के शवों को दफनाने के लिए वापस लेने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने अपने घरों से बाहर आकर विरोध प्रदर्शन किया और मुठभेड़ के दौरान मारे गए आतंकवादियों के शवों को उन्हें सौंपने की मांग की।
पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। हिंसक झड़प के बीच पंजगाम में पूर्ण हड़ताल की गई। इलाके में भारी संख्या में पुलिसकर्मियों और अर्द्धसैनिक बल के जावानों को तैनात किया गया है।
कुपवाड़ा : आर्मी कैंप पर आतंकी हमला, तीन जवान शहीद, दो आतंकी ढेर
बतादें कि गुरुवार सुबह कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में पंजगाम इलाके में सेना के एक शिविर पर किए गए आतंकी हमले में तीन जवान शहीद हो गए। जबकि सेना की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी भी मारे गए।