जनरक्षा यात्रा समापन से ठीक पहले कांग्रेस ने बुलाया बंद
तिरुवनंतपुरम/नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (हि.स.)। जनरक्षा यात्रा के समापन से ठीक पहले कांग्रेस से माकपा और भाजपा का विरोध जताते हुए बन्द का ऐलान किया है हालांकि इसका व्यापक असर तिरुवनंतपुरम में देखने को मिल रहा है । यहां सोमवार को रेलवे स्टेशन से लेकर तमाम बाजार सूनसान दिखाई दे रहे हैं।
यहां पर भाजपा के मंगलवार को होने वाली जनसभा के बैनर पोस्टर देखने को मिले। भाजपा कार्यकर्ता रोड शो और रैली की तैयारी में लगे हुए हैं। मुख्य सड़क और चौक भाजपा के झंडे से अटा हुआ है लेकिन खास बात यह है कि जवाब में लाल झंडा भी अपनी उपस्थिति हर चौराहे पर बखूबी दर्ज करवा रहा है। गौरतलब है कि केरल में माकपा और कांग्रेस ही दो प्रतिद्वंद्वी थे लेकिन अब भाजपा ने अपनी उपस्थिति मजबूती से दर्ज करवाई है जिससे लाल ब्रिगेड में बौखलाहट साफ नजर आ रही है।
यह राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता अब हिंसा की राह पकड़ चुकी है जिसमे कई लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं। इस हिंसा का रूप इतना भयावह है कि कन्नूर में हुई हिंसक घटनाओं का असर अब राजधानी में भी स्पष्ट नजर आ रहा है।