खबरेबिज़नेस

जनपथ में लगी है पुरस्‍कृत महिला शिल्‍पियों के उत्‍पादों की प्रदर्शनी

Business.नई दिल्ली, 09 मार्च = देशभर की 44 पुरस्कृत महिला शिल्‍पकारों और बुनकरों के हाथ के बने उत्‍पादों की विशेष प्रदर्शनी यहां जनपथ स्थित हैंडलूम हाट में लगी हुई है। वस्‍त्र मंत्रालय ने अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस-2017 समारोह के हिस्‍से के रूप में इसका आयोजन किया है।

मंत्रालय ने इस प्रदर्शनी के माध्यम से पुरस्‍कृत महिला शिल्‍पकारों और बुनकरों को अपने उत्‍पाद सीधे उपभोक्‍ताओं को बेचने का एक मंच मुहैया कराया है। हाथ से तैयार किये गये उत्‍पादों की विशेष प्रदर्शनी 15 मार्च तक चलेगी। प्रदर्शनी में असम, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, हैदराबाद, मणिपुर, उत्‍तर प्रदेश, ओडिशा, राजस्‍थान, पश्चिम बंगाल तथा त्रिपुरा की महिला बुनकरों के हाथ के बने उत्‍पाद प्रस्‍तुत किये गये हैं।

ये भी पढ़े : इंग्लिशबाजार नगरपालिका का 195 करोड़ रुपये का बजट पेश

हथकरघा वर्ग में बने हुए वस्‍त्रों में ईरी सिल्‍क, मूंगा सिल्‍क, गुजरात इकैत, कच्‍छ शाल, पोचमपल्ली इकैत, कुल्‍लू शाल, वंगखीफी, टाई तथा डाई, सूती साड़ी, बनारसी साड़ी, कोटा दोराई साड़ी और जामदानी साड़ी शामिल हैं। वहीं हस्‍तशिल्‍प वर्ग में बिहार, मध्‍य प्रदेश, असम, ओडिशा, पश्चिम बंगाल,उत्‍तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, नई दिल्‍ली, राजस्‍थान और मणिपुर की शिल्‍पकार भाग ले रही हैं।
उत्‍पादों में पट्टाचित्रा, टाई एंड डाई, मोती के आभूषण, कांटे से बुना हुआ गोटा, कंठा क‍ढ़ाई, कढ़ाई, तंजावुर ग्‍लास पेंटिंग, बेल मैटल, शाल के रूप में आर्टवेयर, प्राकृतिक फाइबर, चिकन एम्‍ब्राइडरी, स्‍टोन क्रेविंग, बेत और बांस से बने गहने, जनजातीय वस्‍त्र, चमड़ा शिल्‍प, मधुबनी पेंटिंग और स्‍क्रैच पेंटिंग शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button
Close