Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

चुनाव आयोग की सर्वदलीय बैठक , कांग्रेस ने की वीवीपैट का इस्तेमाल की बात

नई दिल्ली (27 अगस्त): चुनाव आयोग ने आज सभी दलों के साथ सर्वदलीय बैठक की। चुनाव आयोग ने आज ये सर्वदलीय बैठक उस वक्त जब देश में ‘एक देश एक चुनाव’ की चर्चा जोरों पर है। इस बैठक में सभी सात राष्ट्रीय दलों के साथ 51 क्षेत्रीय और राज्य स्तर की पार्टियों के नेताओं ने हिस्सा लिया। इस बैठक में चुनाव आयोग ने आने वाले विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव समेत अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की।

बैठक में कांग्रेस ने चुनाव आयोग से चुनाव में करीब 30 फीसदी वीवीपैट का इस्तेमाल की बात कही तो AAP ने 20 फीसदी की मांग रखी। इसके अलावा कांग्रेस स्क्रीन पर वोटिंग के बाद विजिबिलिटी बढ़ाई जाने की भी मांग की। साथ ही कांग्रेस ने चुनाव बैलेट पेपर होने की बात कही, लेकिन मीटिंग के दौरान कई दलों ने कहा कि क्योंकि चुनाव में सिर्फ 6 महीने का वक्त बचा है इसलिए इसकी संभावना कम ही है।

मीटिंग के मुद्दों में मतदाता सूची को ज़्यादा पारदर्शी, अचूक, उपयोगी और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के साथ ही राजनीतिक दलों के संगठन और चुनावी उम्मीदवारी में महिलाओं की नुमाइंदगी, भागीदारी और ज़्यादा अवसर देने के उपाय करना भी शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button
Close