खबरेदेश

चलन में आएगी जब्त की गई करेंसी

नई दिल्ली, = नोटबंदी के बाद से सरकारी एजेंसियों द्वारा अलग-अलग शहरों और लोगों से जब्त की गई नई करेंसी को सरकार फिर से चलन में लाएगी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस बात की पुष्टि की है।

प्रवर्तन निदेशालय की जोनल इकाइयों को एक निर्देश जारी किया गया है कि जब्त किए गए सभी नोट प्रवर्तन निदेशालय के अलग-अलग खातों में जमा कर दिए जाएं, जिससे कि इस करेंसी को सर्कुलेशन में लाया जा सके। प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक करनैल सिंह ने बताया कि , उन्होंने इस बाबत एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा है कि जब्त की गई करेंसी को हमारे बैंक खातों में जमा किया जाए, जिससे कि ये नोट सर्कुलेशन में आ सकें और आम जनता तकलीफ से बच सके।

इसके साथ ही सरकार ने आयकर विभाग को निर्देश दिए हैं कि वो भी जब्त की गई करेंसी को बैंक में जमा करे। इससे पहले एजेंसी ने ये रुपये सुबूत के तौर अपने लॉकर में रखे हुए थे। आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि कभी-कभी विभाग को केस को सुलझाने में सालों साल लग जाते हैं तो ऐसे में वो रुपया या सोना आयकर विभाग के लॉकर में रखा रहता है। केस सुलझने के बाद इसको भारत के संचित कोष में डाल दिया जाता है।

Related Articles

Back to top button
Close