घोटाले दर घोटाले, कहां है चौकीदार: कांग्रेस
नई दिल्ली, 20 फरवरी (हि.स.)। कांग्रेस ने आज मंगलवार को नीरव मोदी-मेहुल चौकसी के बैंक घोटाले के बाद रोटोमैक पेन के कोठरी घोटाले पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए निशाना साधा है। कांग्रेस ने मोदी सरकार में 40173 करोड़ के कथित घोटाले होने के आरोप लगाए है।
कांग्रेस प्रमुख प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक ब्यान जारी कर कहा कि मोदी सरकार के शासन काल में बैंक ऑफ बड़ौदा में 6172 करोड़ रुपये का घोटाला, विजय माल्या का 9000 करोड़ रुपये घोटाला, नीरव मोदी-मेहुल चोकसी का 21306 करोड़ रुपये का घोटाला और अब रोटोमैक पेन के मालिक विक्रम कोठारी का 3695 करोड़ रुपये के घोटाला हुआ है।
सुरजेवाला ने कहा कि घोटालेबाजों की भरमार हो गई है, लगातार बैंकों का बंटाधार हो रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2014 चुनाव के दौरान खुद को देश का चौकीदार बताने वाले वक्तव्य पर तंज करते हुए कहा कि इन सब घोटालों के दौरान देश का चौकीदार कहां गया?