दिल्ली = घने कोहरे के चलते छत्तीसगढ़ सहित देशभर की ट्रेनों के पहिए धीमे हो गए है। जिसके चलते देशभर में आज करीब 210 ट्रेनें रद्द की गई है। इनमें 50 ऐसी ट्रेनें भी शामिल है।
उत्तर भारत मेें इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिससे कारण देर सुबह तक कोहरा बना रहता है। कोहरे के असर से दिल्ली की ओर से छत्तीसगढ़ आने वाली ज्यादातर ट्रेनें कई घंटे विलंब से चल रही है। रविवार को निजामुद्दीन से रायगढ़ के मध्य चलने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस 7 घंटे 25 मिनट देरी से चल रही है। इसी प्रकार दिल्ली की ओर से आने वाली अन्य ट्रेनें भी विलंब से यहां आ रही है। ट्रेनों के विलंब के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों को ट्रेनों के इंतजार में घंटों स्टेशन में गुजारना पड़ रहा है। यहीं नहीं जो ट्रेंने 10 घंटे से विलंब से चल रही है ऐसी ट्रेनों में रिजर्वेशन कराने वाले यात्री अपना रिजर्वेशन भी केंसल करा रहे है।