भोजपुर/बिहिया, 17 जनवरी = बिहार के भोजपुर जिला के बिहिया में मंगलवार की सुबह ग्रामीणों की सक्रियता से श्रमजीवी एक्सप्रेस दुर्घटना होने से बच गयी। आरा-बक्सर रेलखंड पर डाउन श्रमजीवी एक्सप्रेस मंगलवार को बिहिया से चल कर 7:34 बजे गुजर एडवांस सिग्नल के पास पहुंची थी तभी रामानंद तिवारी हाल्ट से थोड़ा पश्चिम रेल ट्रैक के चटक जाने की सूचना ग्रामीणों ने गेटमैन को दी। गेटमैन रामजी सिंह ने फौरन स्टेशन प्रबंधक को इसकी घटना की जानकारी दी।
स्टेशन प्रबंधक ने उसी वक्त श्रमजीवी एक्सप्रेस के चालक को ट्रेन रोकने को कहा और चालक ने ट्रेन रोक दिया। इसके बाद गैंगमैन की टीम ने फैक्चर लाइन की मरम्मत की, उसके बाद गाड़ी रवाना हुयी। तब जाकर यात्रियों और रेल प्रशासन ने राहत की सांस ली। श्रमजीवी एक्सप्रेस के मेन लाइन पर खड़े होने से 3258 डाउन जनसाधारण एक्सप्रेस बिहिया में लगभग आधा घंटे तक रूकी रही।