Home Sliderदेशनई दिल्ली

गोरखपुर हादसा : कांग्रेस ने योगी से मांगा इस्‍तीफा

नई दिल्ली, 12 अगस्त : कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी की वजह से कथित तौर पर 60 बीमार बच्चों की जान बचाने में विफल रही प्रदेश की भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग की है। 

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने शनिवार को कहा, ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर मेडिकल कॉलेज हादसे की नैतिक जिम्मेदारी लें और पद से त्यागपत्र दें क्योंकि वो मुख्यमंत्री के साथ क्षेत्रीय सांसद भी है।‘ फिलहाल योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के सांसद पद से इस्तीफा नहीं दिया है।

गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने भी आरोप लगाया कि यूपी सरकार की लापरवाही से यह हादसा हुआ। इसलिए उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री इस्तीफा दें।

गोरखपुर हादसा : CM योगी ने दिए सख्त कार्रवाई का निर्देश, विपक्ष ने मांगा इस्तीफा

इस मौके पर गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘यूपी सरकार की लापरवाही से यह हादसा हुआ। मेडिकल कॉलेज में ऑक्‍सीजन की कमी थी।‘ 

नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने इसे हादसा नहीं, बल्कि हत्या करार दिया है। सत्यार्थी ने ट्वीट कर कहा कि ‘ऑक्सीजन न होने की वजह से 30 बच्चों की मौत हादसा नहीं, हत्या है। आजादी के 70 साल का बच्चों के लिए यही मतलब है?’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा ‘यूपी चिकित्सा व्यवस्था में दशकों से चला आ रहा भ्रष्टाचार सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्णायक फैसलों से ही दूर हो सकता है।’

Related Articles

Back to top button
Close