नई दिल्ली, 14 दिसम्बर (हि.स.)। अगर आपके पास 500 रुपये के पुराने नोट हैं तो उन्हें गुरुवार आधी रात तक इस्तेमाल कर लें। इसके बाद ये नोट कहीं भी चलन में नहीं रहेंगे। इसके बाद आप इन्हें सिर्फ बैंक में ही जमा कर पाएंगे। केंद्र सरकार ने बीते 8 नवंबर को नोटबंदी का फैसला लिया था जिसमे 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बैन कर दिए गए थे।
सरकार ने 500 रुपये के पुराने नोट के इस्तेमाल की 15 दिसंबर तक छूट दे रखी थी। हालांकि अगर 15 दिसंबर के बाद भी किसी के पास 500 रुपए का पुराना नोट रह जाता है तो वो उसे बैंक में जमा कर सकता है। बैंक में पुराने नोट जमा करने की अंतिम तारीख सरकार ने 30 दिसंबर तय कर रखी है। लेकिन अगर 30 दिसंबर के बाद 500 और 1000 का पुराना नोट रह जाता है तो वह केवल रिजर्व बैंक में ही जमा होगा।
सरकार की ओर से गुरुवार तक ही सरकारी अस्पताल, दवा दुकानों, फार्मेसी, रेलवे टिकट काउंटरों पर टिकट लेने, रेल यात्रा के दौरान कैटरिंग सेवाओं में, सहकारी भंडार से 5 हजार रुपये तक का सामान, मिल्क बूथ, राज्य बसों में सफर के दौरान, श्मशान घाट/कब्रिस्तान, एलपीजी सिलेंडर, स्मारकों के टिकट में 500 के पुराने नोट उपयोग किए जा सकते हैं।इससे पहले, सरकार ने 24 नवंबर को 1000 रुपये के पुराने नोट को चलन से बाहर कर दिया था।