गुजरात चुनावों में प्रधानमंत्री ने खोई विश्वसनीयता : राहुल गांधी
नई दिल्ली, 19 दिसम्बर (हि.स.)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा कि मात्र 03 से 04 माह की पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत ने गुजरात मॉडल की सच्चाई सामने लाकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को कड़ी चुनौती दी है।
राहुल गांधी ने कहा, ‘तीन चार महीने पहले जब हम गुजरात गए थे तब कहा गया था कि कांग्रेस भाजपा के खिलाफ लड़ नहीं सकती, लेकिन तीन चार माह में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत से हमने कड़ी टक्कर दी। असलियत में मैंने गुजरात मे पाया कि मोदी जी के गुजरात मॉडल को वहां की जनता नहीं मानती है वो मात्र एक प्रोपेगेंडा है। मोदी जी ने भाषण में विकास पर कोई चर्चा नहीं की। हम हारे भले ही लेकिन जनता का प्यार हमें मिला। गुजरात में मैंने सीखा की नफरत का मुकाबला प्यार मोहब्बत से किया जा सकता है।
गुजरात की जनता ने मोदी जी को सन्देश दिया है कि ये गुस्सा आपके काम नहीं आएगा। यह प्यार आपको हरा देगा। मैं गुजरात-हिमाचल प्रदेश की जनता का आभार प्रकट करता हूं। मोदी जी ने चुनावी भाषण में न जीएसटी, नोटबन्दी पर बात की। इन चुनावों में मोदी जी की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। जिसको वापस लाना उनके लिए बड़ा मुश्किल होगा। प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार पर इतना बोलते थे लेकिन जय शाह और रफेल विमान पर चुप्पी साधे बैठे हैं। यह उनके विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लगाता है।’