खबरेगुजरातराज्य

गुजरात चुनाव : पहले चरण की 89 सीटों के लिए मतदान जारी

गांधीनगर, 09 दिसम्बर (हि.स.)। एक सौ 82 सीटों वाली गुजरात विधानसभा के पहले चरण का मतदान शनिवार सुबह 08 बजे से शुरू हुआ, जो शाम के पांच बजे तक चलेगा। 19 जिलों की 89 सीटों पर 977 उम्मीदवारों का भाग्य आज ईवीएम में कैद हो जायेगा। 

पहले चरण में कुल दो करोड़ 12 लाख 31 हजार 652 मतदातों के लिए 24,689 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पीएम मोदी के अलावा राज्य के सीएम विजय रुपाणी और प्रदेश अध्यक्ष जीतू वघानी ने राज्य की जनता से ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेने की अपील की। पीएम मोदी ने युवाओं से भी खासतौर पर यह अपील की है।

मतदान से पहले मुख्यमंत्री रुपाणी और प्रदेश अध्यक्ष वघानी ने कहा कि हम 150 सीट से ऊपर जीत रहे हैं। यहां कोई टक्कर नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी एक बार फिर से सत्ता में बड़ी जीत के साथ वापसी करेगी। पहले चरण में जिन जिलों में मतदान चल रहा है उनमें कच्छ, सुरेन्द्रनगर, मोरबी, राजकोट, जामनगर, द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ, गीर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, बोटाद, नर्मदा, भरूच, सूरत, तापी, डांग नवसारी और वलसाड है। 

Related Articles

Back to top button
Close