खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

गरीबों को मिलने वाले सस्ते राशन की कालाबाजारी करने वाले को तलाश रही पुलिस

मुंबई, 17 जनवरी (हि.स.)। गरीबों के लिए सरकार द्वारा सार्वजनिक दुकानों पर जो राशन अर्थात् गेहूं व चावल भेजा जाता है, उसे निजी व्यापारियों को बेचने का खुलासा गढ़चिरौली की देसाईगंज पुलिस ने किया है। पुलिस ने 44 हजार 550 रुपये के चावल के साथ ही सात लाख मूल्य का मालवाहक वाहन बरामद करते हुए राशन कालाबाजारी का मामला दर्ज कर लिया है।

गढ़चिरौली जिले के देसाईगंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले की धानोरा तहसील के मुरुमगांव का व्यापारी हिरण हलदर सरकार द्वारा सार्वजनिक दुकानों पर भेजे गए गरीबों के रॉशन को अवैध तरीके से बाजार मूल्य पर बेचता है। बताया जाता है कि सरकारी राशन की दुकान पर गोनी में आने वाले राशन को प्लास्टिक की गोनी में डालकर उसे मालवाहक (क्रमांक सीजी 08 वाई 0379) में लादकर खुले बाजार में बेचने के लिए ले जा रहा था। इस आशय की जानकारी जब स्थानीय अपराध शाखा को मिली तो उसने जाल बिछाकर चावल व मालवाहक वाहन का पंचनामा कर उसे बरामद किया। इस संदर्भ में पुलिस के द्वारा कोशिश के बाद भी व्यापारी से संपर्क नहीं हो सका। अंततोगत्वा पुलिस ने इस मामले में मंगलवार रात मुकेश सुरजन मडकाम व रोमेश अमरसाय कोठवार के खिलाफ जीवनावश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी कानून अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया। इस मामले में संलिप्त व्यापारी की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है। 

Related Articles

Back to top button
Close