गणेशपुरी शाखा के संस्थापक व शक्तिकुंज आश्रम के मूर्ति शास्त्री का निधन
विरार:- गणेशपुरी गायत्रिपरिवार महाराष्ट्र के संस्थापक व आध्यात्मिक गुरु 87 वर्षीय मूर्ति शास्त्री का 20 जनवरी 2021 को 11 बजे दिन में निधन हो गया. मूर्ति शास्त्री 50 वर्षो से अधिक समय तक गायत्री परिवार से जुड़े थे.
बिहार निवासी शास्त्री बचपन से ही आध्यात्मिक ज्ञान में रुचि लेते रहे, उसके बाद उन्होंने शांतिकुंज हरिद्वार में गुरुदेव पण्डित श्रीराम शर्मा आचार्य के साथ एक लंबा समय गुजारा था. तत्पश्चात गुरुदेव एवं माताजी के आज्ञा स्व वह देवभूमि को छोड़कर मुंबई आ गए.
उसके बाद उन्होंने गणेशपुरी वज्रेश्वरी में 40 वर्ष से ज्यादा जीवन दैनिक गायत्री मन्त्र प्रचार प्रसार,यज्ञ एवं तप करते हुए बिताया. लम्बे समय तक वह सद्गुरु नित्यानंद के धाम गणेशपुरी की भक्ति में लीन रहे. साथ ही शास्त्री जी गणेशपुरी में अपना पूरा जीवन दीन दुखियों की सेवा करते हुए निरंतर यज्ञ और आहुति देते हुए आदिशक्ति गायत्री माँ की पूजा में अपना जीवन समर्पित कर दिए थे. उनके प्राण त्यागने से उनके भक्तो में गहरा शोक ब्याप्त है.