गढचिरौली में नक्सलियों ने सी-60 बुलेटप्रूफ गाड़ी उड़ाई, एक जवान शहीद, 19 जवान घायल
मुंबई, 04 मई (हि.स.)। गढचिरौली के भामरागढ़ में बुधवार की शाम नक्सलियों ने सी-60 बुलेटप्रूफ गाड़ी को उड़ा दिया। नक्सलियों के इस हमले में जहां एक जवान सुरेश तेलामी शहीद हो गया है, वहीं 19 जवान घायल हो गए हैं।
इसके पहले जवानों और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई थी। इसी मुठभेड़ का बदला लेते हुए नक्सलियों ने कमांडों की सी-60 बुलेटप्रूफ गाड़ी को उड़ा दिया है। नक्सलियों द्वारा सी-60 बुलेटप्रूफ गाड़ी को उड़ा देने के दौरान एक जवान सुरेश तेलामी जहां शहीद हो गया है, वहीं 19 जवान घायल हो गए हैं। घायलों के नाम क्रमश: दीपक मांडवलकर, प्रकाश कन्नके, टिल्लू राजू करंगा, पीतम बारसगडे, जितेंद्र कोरेटी, सावन मत्तामी, गजानन पनेम, मनोहर पेंडम,चिन्ना करंगा, आयलू पोदाडी, सचिन आडे, रैनू तिम्मर, बिरजू धुर्वा, अतुल येलगोपवार, केशव पारसे, नामदेव बोगामी, विधायत दहादुला, सतीश कुशमहाका और भास्कार बनकर है।
बिलकिस बानों केस: 11 दोषियों की उम्रकैद की सजा बरकरार
बताया जाता है कि सी-60 फोर्स महाराष्ट्र पुलिस का नक्सलवाद विरोधी विशेष पथक है। उल्लेखनीय है कि 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने हमला करके 25 जवानों को शहीद कर दिया था। इस हमले में छह जवान घायल हो गए थे।