उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

खाकी की उड़ी धज्जियां : कुर्सी पर बैठने के विवाद में भिड़े दरोगा जी, एक दूसरे की फाड़ी वर्दी !

गाजियाबाद (ईएमएस)। विजय नगर थाने में कुर्सी पर बैठने को लेकर दो दरोगा आपस में भिड़ गए। कुर्सी पर बैठने को लेकर शुरू हुआ विवाद बाद में इतना बढ़ गया कि दोनों में हाथापाई शुरू हो गई। उन्होंने एक दूसरे की वर्दी फाड़ डाली। उन्हें आपस में लड़ते देख थाने पहुंचे फरियादी वहां से भाग खड़े हुए। बाद में इंस्पेक्टर ने बीच-बचाव करके किसी तरह मामले को शांत कराया। वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देने के साथ ही थाने की जीडी में भी इस घटना को दर्ज किया गया है।

विजयनगर थाने में बुधवार को दारोगा जवाहर लाल तोमर बतौर दिवस अधिकारी बैठे थे। उनके बराबर में ही एसएसआई अविनाश गौतम भी बैठे थे। सुबह करीब 11 बजे जवाहर लाल किसी काम से उठकर वहां से चले गए। कुछ देर बाद जब वापस लौटे तो अपनी कुर्सी पर एसआई रमेशचंद्र को बैठा देखकर भड़क गए। जवाहर ने रमेशचंद्र को डांटते हुए कुर्सी से उठने के लिए कहा। इस पर रमेशचंद्र भी भड़क उठे और जवाहर लाल को दूसरी कुर्सी लेकर बैठने को कह दिया। इस पर दोनों के बीच शुरू हुई बहस गाली-गलौज और मारपीट तक पहुंच गई।

कुशीनगर मे ट्रेन से टकराई स्कूल वैन, 13 बच्चो की मौत, सीएम ने जताया दुख

मारपीट के दौरान दोनों दरोगाओं ने एक-दूसरे की वर्दी तक फाड़ डाली। दरोगाओं को आपस में मारपीट करते देख थाने पहुंचे फरियादी वहां से भाग निकले। शोर मचने पर इंस्पेक्टर विजयनगर अपने रूम से निकलकर बाहर आए और बीच-बचाव करवाकर मामले को शांत कराया। इंस्पेक्टर विजयनगर नरेश सिंह ने बताया कि एसआई रमेश चंद्र का तबादला कुछ दिन पहले सहारनपुर रेंज के लिए हो चुका है, जिसके बाद से उनके व्यवहार में बदलाव आ गया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि रमेश चंद्र तीन दिन पहले क्राइम मीटिंग के दौरान भी उनसे भिड़ गए थे। मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है। इसके साथ ही इस घटना को जीडी में भी दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button
Close