खत्म होते नहीं दिख रही पूर्व राजस्वमंत्री एकनाथ खडसे की नाराजगी
मुंबई, 31 अक्टूबर (हि.स.)। धुलिया में आपातकाल की चिंता और चिंतन विषय पर लिखी गई पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व राजस्वमंत्री एकनाथ खडसे ने पार्टी पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा ‘पार्टी में रहकर जिन्होंने अपना जीवन दांव पर लगा दिया और भाजपा को सत्ता में लाए, वे तो बाहर हैं और नारायण राणे जैसे त्यागी नेता पार्टी के समर्थन में साथ खड़े हैं।’
इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू भी उपस्थित रहे। सत्ता से बाहर रखने पर एकनाथ खडसे ने अपना तंज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के सामने व्यक्त किया। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए खडसे ने कहा ‘जिन्हें आपातकाल की जानकारी है वे मजे में भाजपा के साथ सत्ता में शामिल हैं।’ इस तरह से खडसे ने पार्टी नेताओं को खरी खोटी सुनाई। भोसरी जमीन प्रकरण में हुए गैर व्यवहार के कारण खडसे को मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया गया था, तभी से वे सत्ता से बाहर हैं और समय-समय पर पार्टी नेताओं पर अपनी कसक निकालते रहते हैं।