नई दिल्ली, 14 अप्रैल (हि.स.)। गत चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ ईडन गार्डन मैदान पर अपने अगले मुकाबले में वापसी के लिए खासी मशक्कत करनी होगी। कोलकाता ने जहां जीत की पटरी से उतारते हुए किंग्स इलेवन पंजाब को लगभग एकतरफा अंदाज में आठ विकेट से मात दी थी तो वहीं अच्छी लय में चल रही हैदराबाद मुंबई के हाथों पिछले मैच में चार विकेट से हारकर पटरी से उतर गई थी और अब वापसी के लिए उसे काफी मेहनत करनी होगी। गौतम गंभीर की केकेआर का अपने घरेलू मैदान पर अच्छा रिकार्ड रहा है और ऐसे में हैदराबाद को अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा।
केकेआर का पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में ईडन गार्डन पर प्रदर्शन कमाल का रहा था और टीम ने 16 ओवर में ही मुकाबला जीत लिया था। इस मैच में भी कप्तान गौतम गंभीर की नाबाद 72 रन की पारी एक बार फिर अहम साबित हुई। गंभीर के नेतृत्व में न सिर्फ टीम ने दो बार खिताब जीता है बल्कि वह बल्ले से आईपीएल में हमेशा बहुत प्रभावित रहे हैं। उन्होंने पिछले तीन मैचों में दो अर्धशतक जमाए हैं और 151.81 के स्ट्राइक रेट से 167 रन बनाकर सर्वश्रेष्ठ स्कोरर हैं।
डोपिंग में फंसे मोहम्मद शहजाद, अस्थाई रूप से निलंबित
ओपनिंग क्रम में प्रभावशाली बल्लेबाज क्रिस लिन के बाहर होने के बाद गंभीर ने टीम के बल्लेबाजी क्रम को संभाला है। वहीं मनीष पांडे भी लगातार उनका अच्छा साथ दे रहे हैं। हालांकि रॉबिन उथप्पा ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है लेकिन वह अच्छे खिलाड़ी हैं तथा यूसुफ पठान, क्रिस वोक्स और कॉलिन डी ग्रैंडहोमे भी बल्लेबाजी क्रम के अहम खिलाड़ी हैं लेकिन उनके खेल की अभी तक परीक्षा नहीं हुई है।