कोरोनावायरस के कारण ऑनलाइन सत्र आयोजित करेगा आईओसी
न्यूयॉर्क। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) जुलाई में अपने 136वें सत्र की मेजबानी लाइवस्ट्रीम के माध्यम से आयोजित करने पर विचार कर रहा है।
आईओसी ने बुधवार को अपनी घोषणा में कोरोनावायरस के कारण टोक्यो ओलंपिक के स्थगन के साथ – साथ स्विट्ज़रलैंड और दुनिया भर में लागू होने वाले मौजूदा उपायों का हवाला दिया, क्योंकि दुनिया के कई हिस्से लॉक डाउन से गुजर रहे हैं।
कार्यकारी बोर्ड जिसे इस महीने के अंत में मीटिंग को उम्मीद है, वह 17 जुलाई को सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के माध्यम से सत्र आयोजित करने पर चर्चा करेगा।
कोरोनावायरस महामारी की वजह से आईओसी ने इस साल जुलाई में होने वाले टोक्यो ओलंपिक को अगले साल जुलाई तक स्थगित कर दिया था।
चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोनावायरस के कारण दुनिया भर में खेल गतिविधियों पर रोक लग चुकी है। इस महामारी के कारण दुनिया में 37 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, वहीं इसके चलते दो लाख 60 हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)