उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

कैंटर ने मारी टेम्पो में टक्कर, युवती सहित चार की मौत

-आधा दर्जन लोग हुए घायल, चार की हालत गंभीर 

मथुरा, 19 जून (हि.स.)। पुलिस भर्ती परीक्षा देने जा रहे करीब एक दर्जन परीक्षार्थियों के टैम्पो में मंगलवार दोपहर कैंटर ने टक्कर मार दी। जिससे टेम्पो में सवार युवती सहित चार लोगों की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया, जबकि चालक मौका देखकर भाग जाने में सफल रहा। 

मंगलवार थाना वृंदावन क्षेत्र अंतर्गत गांव कोटा-छरौरा के निकट राजमार्ग पर एक ओवर लोड टेम्पो का टायर पंचर हो गया। ड्राइवर टायर को चेक कर रहा था, तभी पीछे से आ रहे कैंटर ने टेम्पो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेम्पो में सवार सभी लोग लहूलुहान होकर राजमार्ग पर गिर पड़े। हादसे में युवती सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची वृंदावन पुलिस ने शवों की शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन दो की ही शिनाख्त हो सकी।

पुलिस के अनुसार, मृतकों में 24 वर्षीय पूजा रैना निवासी इन्द्रानगर खेर अलीगढ़, अरूण पुत्र प्रेमराज निवासी गांव नूरपुर थाना गुलावटी बुलंदशहर हैं। दो अन्य मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। 

घायलों में गजराज पुत्र हरिराज निवासी बुलंदशहर, सोनू पुत्र प्रेमराज निवासी ग्राम नूरपुर थाना गुलावटी बुलंदशहर, प्रियंका पुत्री युधिष्ठर, अनिल पुत्र हरवीर निवासी जलालपुर अलीगढ़ सहित आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें से चार की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों का उपचार नयति अस्पताल में चल रहा है। पुलिस के अनुसार यह सभी परीक्षार्थी हैं, जो आज पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा देने जा रहे थे। 

Related Articles

Back to top button
Close