गोपेश्वर, 03 फरवरी (हि.स.)। आगामी 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर चमोली जिले के 01 से 19 वर्ष के 1,17000 बच्चों को ऐलबेंडाजाॅल की गोलियां खिलाई जाएंगी।
प्रभारी जिलाधिकारी ईला गिरी की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित बैठक मेें मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भागीरथी जंगपांगी ने बताया कि इस वर्ष 10 फरवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के लिए जनपद के लिए एक लाख पचास हजार एलबेंडाजॉल की गोलियां मिल चुकी हैं। साथ ही इस कार्य को संपन्न करवाने के लिए जिले में आंगनबाड़ी, आशा कार्यकत्रियों सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ ही अध्यापकों से भी सहयोग लिया जा रहा है।
प्रभारी जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिए हैं कि 10 फरवरी से एक दिन पूर्व ही सभी विद्यालयों में अध्ययनरत प्राइमरी वर्ग के छात्रों को सूचना दे दें ताकि वे अपने गार्जन के साथ विद्यालय में आ सकें। इस मौके पर सीएमओ डॉ भागीरथी जंगपांगी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक दीपक खंडूरी आदि मौजूद रहे।