खबरेस्पोर्ट्स

किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने को तैयार हूं : पांड्या

इंदौर, 25 सितंबर (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय में पांच विकेट से मिली जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने कहा कि वह किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने को तैयार हैं और इसे टीम के लिए कुछ अच्छा करने का अवसर मानते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा एकदिवसीय मैच जीतने के बाद प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि मैं किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने को तैयार हूं। मुझे यह देखना है कि यह चुनौती है, बल्कि यह टीम के लिए कुछ अच्छा करने का अवसर है।

पांड्या के हरफनमौला खेल की बदौलत रविवार को भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 293 रनों का पीछा करते हुए 13 गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 की बढ़त हासिल कर की। पांड्या 78 रनों के साथ शीर्ष स्कोरर थे। पांड्या ने 72 गेंदों पर पांच चौके और चार छक्के लगाए। पांड्या को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया। पांड्या के अलावा सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और रहाणे ने क्रमशः 71 और 70 रन बनाए।

Related Articles

Back to top button
Close