किसानों की कर्जमाफी के लिए PM मोदी से मिले पवार.
Maharashtra. मुंबई, 15 मार्च (हि.स.)। महाराष्ट्र में किसानों की कर्जमाफी व उनकी समस्याओं के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले और उनसे इस मामले में हस्तक्षेप कर किसानों का कर्ज माफ किए जाने की मांग की है। प्रधानमंत्री के साथ शरद पवार की बैठक लगभग 20 मिनट तक चली, हालांकि इस बारे में प्रधानमंत्री की प्रतिक्रिया का ब्योरा नहीं मिल सका है।
महाराष्ट्र : किसानों की कर्जमाफी के लिए चाहिए 22,500 करोड़
पांच राज्यों के चुनाव के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री संसद में थे, उसी समय शरद पवार ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की। शरद पवार ने प्रधानमंत्री से कहा कि राज्य में किसानों का कर्ज किसी भी हालत में माफ किया जाना चाहिए, किसानों की आत्महत्याओं को रोके जाने के लिए प्रभावी व कारगर योजनाएं बनाई जानी चाहिए और शक्कर उद्योग के सामने जो संकट उत्पन्न हो रहे हैं, उसे तत्काल दूर किया जाना चाहिए।