पटना, 22 अगस्त : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दो घंटे अररिया और किशनगनज में बाढ़ पीड़ितों के बीच रहेंगे। फूड पैकेट तैयार होने वाले केन्द्रों को देखने के साथ फूड पैकेट का करेंगे वितरण। यहां कई इलाकों में लोगों में सरकार को लेकर काफी रोष है। ऐसे में मुख्यमंत्री को कई जगहों पर विरोध का सामना भी करना पड़ सकता है।
मुख्यमंत्री पटना से आज सुबह 10.00 बजे विमान से चलकर 11.00 बजे पूर्णिया पहुचेंगे। वहां से 11: 35 बजे अररिया पहुंचकर तैयार हो रहे फूड पैकेट का करेंगे निरीक्षण। 12: 05 बजे रानीगज के हंसा गांव जाएंगे। उसके बाद 01.00 बजे किशनगज के चकला पंचायत जाएंगे। वहां से 02.00 बजे किशनगंज से पूर्णिया होकर 03.00 बजे पटना लौट आएंगे।