देश

किन्नर पृथिका यशिनी बनी तमिलनाडु में पहली पुलिस अधिकारी .

तमिलनाडु :=कई कानूनी लड़ाईयों के बाद आखिरकार 24 वर्षीय किन्नर पृथिका यशिनी को तमिलनाडु सरकार की ओर से पुलिस अधिकारी के पदपर नियुक्ति का आदेश मिल गया पृथिका देश की पहली किन्नर पुलिस अधिकारी होगी  पृथिका को चेन्नई पुलिस आयुक्त स्मिथ सरन की ओर से नियुक्ति के आदेश मिले पृथिका का पुलिस उप-निरीक्षक के लिए जल्द ही प्रशिक्षण शुरू होगा पृथिका ने कहा, देश में पुलिस अधिकारी बनने वाली मैं पहली किन्नर हूं. मैं इस नौकरी से बहुत खुश हूं और अच्छा काम करुंगी  साथ ही उन्होंने कहा कि काफी लंबे संघर्ष के बाद उनका यह  सपना पूरा हो पाया है  . पृथिका का प्रशिक्षण चेन्नई के समीप 26 फरवरी से शुरु होगा . पृथिका ने कहा, प्रशिक्षण के बाद मैं महिलाओं के खिलाफ अपराध पर लगाम लगाने पर अपना ध्यान केन्द्रित करना चाहूंगी पृथिका भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) परीक्षा की तैयारी भी कर रही है .गौरतलब है कि हाल ही में मद्रास उच्च न्यायालय ने पृथिका की नियुक्ति के लिए रास्ता साफ करते हुए कहा था कि वह तमिलनाडु पुलिस में उप निरीक्षक के पद पर नियुक्ति के योग्य है.

आगे पढ़े किन्नरों को कब इंसान समझेगा समाज ; खुश्बू……यंहा क्लिक करे ……

Related Articles

Back to top button
Close