उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

किन्नर अखाड़े ने अर्धकुंभ के लिए सौंपा ज्ञापन

इलाहाबाद, 09 मई (हि.स.)। आगामी अर्धकुम्भ में उज्जैन महाकुंभ की किन्नर अखाड़े को भी सभी सुविधाएं प्रदान की जाये एवं अर्धकुम्भ की अखाड़ा परिषद् की होने वाली बैठकों में भी किन्नर अखाड़ों को आमंत्रित किया जाये, क्योंकि किन्नर भी सनातन धर्म का अभिन्न अंग है।

कपिल मिश्रा ने केजरीवाल को दी अपने खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती

इस आशय का ज्ञापन मंगलवार की सुबह उज्जैन की महंत पवित्रा ने मण्डलायुक्त को सौंपा। इसकी प्रतिलिपि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं मुख्य सचिव उ.प्र को भी भेजा है। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि 2016 के महाकुंभ में म.प्र शासन द्वारा दो लाख स्क्वॉयर फिट भूमि आवंटित की गयी थी और किन्नर अखाड़े ने अपना वहां डेरा भी लगाया था। उज्जैन कुंभ में अपनी ऐतिहासिक उपस्थिति और पेशवाई से लेकर अमृत स्नान तक सभी परंपराओं का सफलता पूर्वक निर्वहन किया है।

Related Articles

Back to top button
Close