कांग्रेस सीडब्ल्यूसी की बैठक शुरू, लोकसभा-विधानसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा
नई दिल्ली, 04 अगस्त (हि.स.)। कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की आज पार्टी मुख्यालय पर 10.30 बजे से दूसरी बैठक अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में शुरू हो गई। पार्टी सूत्रों के अनुसार, इसमें आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में भाजपा को ध्रुवीकरण न करने देने व मूल मुद्दों पर घेरने की रणनीति पर चर्चा होगी।
दरअसल, 17 जुलाई को सीडब्ल्यूसी गठन के साथ राहुल गांधी की नई टीम का गठन हुआ था और 22 जुलाई को पहली बैठक की थी।
सूत्रों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में महागठबंधन पर रणनीतिक सहमति समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल की लगभग बन गई है| केवल सीटें तय होनी बाकी है| इस पर भी सीडब्ल्यूसी में चर्चा होगी।
मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर जारी खींचतान पर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी सभी नेताओं को सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने के लिए कड़ा संदेश दे सकते हैं।
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि पार्टी दो स्टेज में लोकसभा की रणनीति बना रही है। पहले चरण में भाजपा हराओ, फिर दूसरे चरण में सीटें तय कर प्रधानमंत्री बनाया जाएगा।
इसके अलावा इवीएम से या बैलेट पर चुनाव मामले में भी सीडब्ल्यूसी चर्चा करेगी। बैठक में आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव पर पालिसी भी बनाई जाएगी।