कांग्रेस विधायक अमरीश पटेल के घर आयकर का छापा , मची हलचल
मुंबई, 17 जनवरी : शिरपुर में कांग्रेस विधायक व उद्योगपति अमरीश पटेल के घर तो धुलिया में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक राजवर्धन कदमबांडे के घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। इस छापा कार्रवाई से कांग्रेस व राकांपा में हलचल मच गई है।
गौरतलब है कि आयकर विभाग ने नेताओं, व्यापारियों व उद्योगपतियों के निवास स्थान और कंपनियों में छापा मार कार्रवाई का अभियान शुरू किया है। इसी क्रम में बुधवार को आयकर विभाग ने शिरपुर में कांग्रेस विधायक व उद्योगपति अमरीश पटेल के घर पर छापा मारकर कार्रवाई शुरू कर दिया है।
ठाणे : लोकल ट्रेन के एक कोच में लगी आग, डिब्बा जलकर ख़ाक
ठीक ऐसी ही कार्रवाई राकांपा के पूर्व विधायक कदमबांडे के घर पर की जा रही है। दोनों नेताओं के घर पर छापामार कार्रवाई में आयकर विभाग के 25 से अधिक अधिकारी व कर्मचारी लगे हुए हैं। धुलिया जिले में एक साथ दो नेताओं के घर पर आयकर विभाग द्वारा की गई छापामार कार्रवाई से राजकीय व उद्योग क्षेत्र में हलचल मच गई है। (हि.स.)।