कांग्रेस नेता नारायण राणे के बेटे नीतेश राणे पर रंगदारी मांगने और मारपीट का केस दर्ज.
मुंबई, 20 मई : कांग्रेस विधायक नीतेश राणे के विरुद्ध सांताक्रुज पुलिस स्टेशन में भागीदारी के लिए मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया गया है। इस मामले में पुलिस ने नीतेश राणे के समर्थक मोईन खान व मोहंमद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है और नीतेश राणे फरार हैं।
होटल एस्टेला के मालिक हितेश केसवानी ने सांताक्रुज पुलिस स्टेशन में विधायक नीतेश राणे व उनके साथियों के विरुद्ध भागीदारी न देने और होटल में तोड़-फोड़ की शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि पिछले साल अक्टूबर महीने में निखील मिराणी व हितेश केसवानी ने मिलकर सांताक्रुज इलाके में स्थित जुहू में होटल एस्टेला शुरू किया था। इस होटल में भागीदारी मिलने के लिए कांग्रेस विधायक ने होटल मालिक को बार-बार धमकी दे रहे थे। इसी सिलसिले में नीतेश राणे के दोनों आदमी होटल में घुसकर तोड़-फोड़ की थी। इस मामले की जांच स्थानीय पुलिस कर रही है।
वही इस मामले को लेकर नीतेश राणे का कहना है की यह विवाद देर रात तक चल रहे होटल के कारण सोसायटी को हो रही दिक्कत को लेकर जब हमने होटल वालो की समझाने की कोशिश की तो उन्हों ने मुझे बदनाम करने के लिए यह मामला मुझ पर दर्ज कराया है .
यह भी पढ़े : नाशिक से भिवंडी व गणेशपुरी में बिस्फोटक बेचने आए 3 लोग गिरफ्तार .