कांग्रेस ने पूर्व राष्ट्रपति जाकिर हुसैन को किया याद
नई दिल्ली, 08 फरवरी (हि.स.) । कांग्रेस ने गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति और स्वतंत्रता सेनानी भारत रत्न डॉ जाकिर हुसैन की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।
उल्लेखनीय है कि डॉ जाकिर हुसैन का जन्म 08 फरवरी, 1897 को हैदराबाद में हुआ था। वे वर्ष 1957 से 1962 तक बिहार के राज्यपाल रहे। सन 1962 में उपराष्ट्रपति बने जब राष्ट्रपति डॉ एस राधाकृष्णन थे। 1967 में वे देश के तीसरे राष्ट्रपति बने कार्यकाल के दौरान ही 03 मई 1969 को उनका निधन हो गया था। डॉ जाकिर हुसैन के दामाद खुर्शीद आलम खान थे। कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, खुर्शीद आलम खान के पुत्र हैं।
कांग्रेस महासचिव और गुजरात प्रभारी अशोक गहलोत ने ट्वीट कर जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति और स्वतंत्रता सेनानी भारत रत्न डॉ जाकिर हुसैन को उनकी जयंती पर सादर श्रद्धांजलि।