Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली
कांग्रेस ने दी बसंत पंचमी-सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं
नई दिल्ली, 22 जनवरी : कांग्रेस ने सोमवार को देशवासियों को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजन की शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि यह त्योहार हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष के पांचवे दिन मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन देवी सरस्वती पृथ्वी पर प्रगट हुई थीं। माता सरस्वती ने पृथ्वी पर उदासी को खत्म कर सभी जीव-जंतुओं को वाणी दी थी।
इसलिए माता सरस्वती को ज्ञान-विज्ञान, संगीत, कला और बुद्धि की देवी भी माना जाता है। उन्हीं के जन्म के उत्सव पर बसंत पचंमी का त्योहार मनाया जाता है और देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। इस मौक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी देशवासियों को बंसत पंचमी की बधाई दी है। इसी सिलसिले में कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, ‘देशवासियों को बंसत पंचमी और सरस्वती पूजा की बधाई एवं शुभकामनाएं।’ (हि.स.)।