Home Sliderकर्नाटकखबरेराज्य

कर्नाटक : कांग्रेस के रमेश कुमार चुने गए स्पीकर

कुमारस्वामी का फ्लोर टेस्ट कुछ देर में

बैंगलुरु (ईएमएस)। कांग्रेस के विधायक केआर रमेश कुमार विधानसभा स्पीकर के रूप में निर्विरोध चुन लिए गए है। मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और विपक्ष के नेता बीएस येदियुरप्पा ने नए विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत किया। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले सीएम ने कहा था कि विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट को लेकर कोई चिंता नहीं है। कुमारस्वामी ने बुधवार को विपक्षी नेताओं के बड़े जमावड़े के बीच मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

उनका फ्लोर टेस्ट बीएस येदियुरप्पा के फ्लोर टेस्ट के छह दिन बाद हो रहा है। ज्ञात हो कि येदियुरप्पा ने पिछले शनिवार को अपने दो दिन के कार्यकाल के बाद इस्तीफा दे दिया था। फ्लोर टेस्ट के कुछ घंटों पहले कुमारस्वामी ने आशंका जताई है कि भाजपा ऑपरेशन कमल चलाकर उनकी सरकार को गिराने की कोशिश कर सकती है। वहीं कांग्रेस नेता और डिप्टी सीएम जी परमेश्वर ने कहा है कि यह जरूरी नहीं है कि उनकी पार्टी 5 सालों तक कुमारस्वामी की जेडीएस का समर्थन करे। दूसरी तरफ जेडीएस और कांग्रेस फ्लोर टेस्ट से पहले अपने विधायकों को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं इसलिए दोनों पार्टियों ने अभी तक अपने विधायकों को रिज़ॉर्ट में ही रखा है।

Related Articles

Back to top button
Close