खबरेस्पोर्ट्स

करोड़पति हैं IPL का यह सबसे छोटा प्लेयर , जीता हैं ऐसी रॉयल लाइफ ……..

नई दिल्ली (ईएमएस)। अफगानिस्तान के ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान ने इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू करते ही इतिहास रच दिया। पंजाब की प्लेइंग इलेवन में शामिल होते ही मुजीब सबसे कम उम्र में आईपीएल में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्‍होंने 17 साल 11 दिन की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया और सरफराज खान का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 17 साल 177 दिन की उम्र में आरसीबी के लिए डेब्यू किया था। इन दोनों के अलावा प्रदीप सांगवान ने 17 साल 179 दिन और वॉशिंगटन सुंदर ने 17 साल 199 दिन की उम्र में आईपीएल में डेब्यू किया था। मुजीब जादरान ने आईपीएल डेब्यू करते ही अपनी तीसरी ही गेंद पर विकेट भी लिया।

उन्होंने दिल्ली के विस्फोटक ओपनर कॉलिन मुनरो को एलबीडब्ल्यू आउट किया। बता दें कि अफगानिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर मुजीब बेहद ही टैलेंटेड गेंदबाज माने जाते हैं। जादरान ने अपने डेब्यू मैच में ही आयरलैंड के खिलाफ चार विकेट ले लिए थे और उन्हें मैन ऑफ द मैच भी मिला था। जदरान ने 15 वनडे मैचों में 35 और दो टी-20 मैचों में दो विकेट अपने नाम किए हैं।

मुजीब को राशिद खान के बाद सबसे टैलेंटेड अफगानिस्तानी स्पिनर माना जाता है। शायद इसीलिए उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने चार करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा, जबकि उनका बेस प्राइस महज 50 लाख था। खास बात यह है कि पिछले साल आईपीएल में डेब्यू करने वाले राशिद खान ने भी पहले ही ओवर में विकेट लिया था और जादरान ने भी अपने पहले ही ओवर में विकेट झटका।

मुजीब अफगानिस्तान के खोस्त के रहने वाले हैं और वह बेहद ही रईस परिवार से ताल्लुक रखते थे। जादरान के घर पर अपना निजी चिड़ियाघर भी था। जादरान के अंकल नूर अली जादरान भी अफगानिस्तान के खिलाड़ी हैं, जिनसे उन्होंने क्रिकेट की बारीकियां सीखी हैं। जादरान सुनील नरेन और अजंता मेंडिस को अपना आदर्श मानते हैं।

Related Articles

Back to top button
Close