Home Sliderखबरेस्पोर्ट्स

कपिल, सचिन के बाद मैडम तुसाद के म्यूजियम में लगेगी विराट की प्रतिमा

नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय कप्तान विराट कोहली की मोम की प्रतिमा यहां दिल्ली के मैडम तुसाद म्युजियम की शोभा बढ़ाएगी। इससे पहले सचिन तेंदुलकर, कपिल देव और लियोनेल मेस्सी की प्रतिमाएं पहले से संग्रहालय की शोभा बढ़ा रही हैं।

बारह बरस पहले प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण से अंडर 19 विश्व कप में जीत और भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनने तक विराट कोहली का सफर सुनहरा रहा है। उन्हें अर्जुन पुरस्कार, आईसीसी वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का पुरस्कार और बीसीसीआई के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के तीन पुरस्कार मिल चुके हैं। भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री से नवाजा है। कोहली ने मैडम तुसाद टीम से मुलाकात की है। लंदन से विश्व विख्यात कलाकारों की एक टीम ने आकर उनका नाप लिया है। कोहली ने इस बारे में कहा,‘‘यह बड़े फख्र की बात है। मैं मैडम तुसाद टीम को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे ऐसी जिंदगी भर साथ रहने वाली याद दी है।’’

Related Articles

Back to top button
Close