खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

एसआरए ने किया 24 विकासकों का लाइसेंस रद्द

मुंबई, 26 अप्रैल (हि.स.)। एसआरए के तहत बनने वाली इमारतों में देरी के कारण 24 विकासकों का लाइसेंस रद्द कर दिया है और 208 विकासकों को नोटिस जारी करते हुए पूछा गया है कि क्यों न उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाए? एसआरए की इस कार्रवाई से विकासकों में हडकंप मचा हुआ है।

गौरतलब है कि झोपड़पट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण (एसआरए) का गठन किया गया है। इसके तहत मुंबई को झोपड़पट्टी मुक्त क्षेत्र बनाते हुए वहां पर एसआरए के तहत इमारतों का निर्माण कार्य करना है। पर विकासकों द्वारा इमारत बनाने में लापरवाही की जाती हैै, जिससे इमारत बनने में देरी होती है।

बेटी को अभिशाप मान इस कलयुगी मां ने नवजात बच्ची के साथ किया शर्मनाक हरकत !

इमारत बनाने में देरी करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसआरए ने जहां 24 विकासकों का लाइसेंस रद्द कर दिया है, वहीं 208 विकासकों को नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि क्यों न उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाए? जिन विकासकों का लाइसेंस रद्द किया गया है, उनमें बड़े विकासकों का समावेश है। साथ ही एसआरए ने झोपड़पट्टी वासियों को मनपसंद विकासक के चयन का मौका दिया है।

Related Articles

Back to top button
Close