नई दिल्ली, = जापान के नगाओ में चल रहे एशियाई ल्यूज चैंपियनशिप में पांच बार शीतकालीन ओलंपिक में हिस्सा ले चुके भारत के शिवा केशवन ने स्वर्ण पदक हासिल किया। केशवन ने दो हीट की रेस में एक मिनट 39.962 सेकंड का बेहतरीन समय निकाला। स्पर्धा में उनकी रफ्तार 130.4 किलोमीटर प्रति घंटा रही और पहले स्थान पर रहकर उन्होंने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
मेजबान जापान के तनाका शोहेई एक मिनट 44.874 सेकंड और 126.3 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार के साथ दूसरे स्थान पर रहे और रजत जीता जबकि चीनी ताइपे के लिएन तेन एन ने एक मिनट 45.120 सेकंड और 124.6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य जीता।
केशवन के लिए स्पाइरल ओलंपिक ट्रैक पर हुई इस स्पर्धा से पहले का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा और इसी सप्ताह ट्रेनिंग के दौरान वह दुर्घटना का शिकार हो गए जिससे उनकी स्लेड टूट गई और उनके बाएं पैर में भी चोट आई। इस कारण वह आधिकारिक अभ्यास में भी हिस्सा नहीं ले सके थे।