खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

एलफिंस्टन रोड हादसा: लाश का भी सम्मान करो- हाईकोर्ट

मुंबई, 14 दिसंबर (हि.स.)। मुंबई में एलफिंस्टन रोड हादसे में मृतकों के सिर पर नंबर लिखे जाने की घटना को असंवेदनशील बताते ही हाईकोर्ट ने सरकार को कड़ी फटकार आज गुरुवार को लगाई है। हाईकोर्ट ने सरकार को कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि लाश का भी सम्मान किया जाना जरुरी है। 

मिली जानकारी के अनुसार 29 सितंबर को एलफिंस्टन रोड पुल हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए रखा गया था। वहां डॉक्टरों ने शव के माथे पर उनका क्रमांक लिख दिया था। इसका वीडियो वायरल हो गया था,जिससे लोगों में डॉक्टरों के प्रति जोरदार असंतोष फैल गया था।

इस मामले को आरटीआई कार्यकर्ता प्रदीप भालेकर ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका के रुप में प्रस्तुत किया था। हाईकोर्ट में आज इस मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने राज्य सरकार व रेलवे प्रशासन से इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए की गई उपाय योजना की लिखित जानकारी दिए जाने का निर्देश जारी किया है। 

Related Articles

Back to top button
Close